
जयपुर में अमेरिकी युवती की ऑपरेशन से बढ़ी हाईट






राजस्थान के SMS हॉस्पिटल का डंका सात समंदर पार तक बज रहा है। जिस ऑपरेशन के लिए अमेरिका में करीब एक करोड़ रुपए चार्ज किया गया, वही ऑपरेशन जयपुर के SMS के डॉक्टरों ने मात्र डेढ़ लाख रुपए में कर दिया। इसके जरिए अमेरिकी युवती की हाईट 15 सेमी. बढ़ाई गई है। इसके लिए 2 अलग-अलग सर्जरी करनी पड़ी है। वह कैलिफोर्निया की रहने वाली है। पहले इसकी हाईट 4 फीट थी। पिछले 14 साल में SMS में यह दूसरी सर्जरी हुई है। अभी तक यहां किसी भारतीय ने इस तरह की सर्जरी नहीं कराई है।
एसएमएस हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर और हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि एंजेलिना (नाम परिवर्तित) की अनुवांशिक तौर पर हाईट छोटी है। रशियन तकनीक (लेंथिंग ओवर नेल) से सर्जरी करके पैरों की हाईट 15 सेमी. तक बढ़ाया गया है। इस सर्जरी में डॉ. राजकुमार हर्षवाल, डॉ. श्रीफल मीणा, डॉ. सोनाली ने भी सहयोग दिया।
2007 में करवाई थी पहली सर्जरी
डॉ. डी.एस. मीणा ने बताया कि एंजेलिना ने साल 2007 में भी यहीं पर सर्जरी करवाई थी। तब उसके थाई (जांघ) की हड्डी की सर्जरी करते हुए 7 सेमी. हाईट बढ़ाई गई थी। 14 साल पहले सर्जरी करवाने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इसलिए उसने बुधवार को जांघ से नीचे पैरों की हाईट को बढ़ाने के लिए एक और सर्जरी कराई। इससे 8 सेमी. हाईट बढ़ी है। इस तरह दो सर्जरी में उसकी हाईट में 15 सेमी. तक का इजाफा हाे गया।


