
‘आप सिधासो चाकरी तो म्हानै कुण रमासी तीज’ हेड़ाऊ मेहरी रम्मत का मंचन बारह गुवाड़ चौक में हुआ, देखे वीडियो






‘आप सिधासो चाकरी तो म्हानै कुण रमासी तीज’ हेड़ाऊ मेहरी रम्मत का मंचन बारह गुवाड़ चौक में हुआ, देखे वीडियो
बीकानेर। होलाष्टक में मंचित हो रही रम्मतों के आखिरी पड़ाव में शनिवार मध्यरात्रि बाद बारह गुवाड़ चौक में प्रेम और श्रृंगार रस प्रधान रम्मत हेड़ाऊ मेहरी का आगाज हुआ। रम्मत की शुरूआत भगवान गणेश स्वरूप के अखाड़े में पदार्पण और स्तुती वंदना के साथ हुई। रम्मत के वरिष्ठ कलाकारो के सानिध्य में मंचित हो रही रम्मत में कथानक अनुसार हेड़ाऊ, नुरसा और मेहरी पात्रों के माध्यम से रम्मत का मंचन किया जा रहा है। रम्मत रविवार सुबह १० बजे तक मंचित। दोहो, गीत और नृत्यों के माध्यम से इस रम्मत का मंचन किया जा रहा है, जिसमें राजसी ठाठ-बाट के साथ राजमहल के आन्तरिक दृश्यों और संवादों को रम्मत के माध्यम से मंचित किया जा रहा है।


