राजस्थान में आज से तीन दिन होगी भारी से अति भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट

राजस्थान में आज से तीन दिन होगी भारी से अति भारी बारिश, इन जिलों में अलर्ट

सीकर। राजस्थान में बरसात आज से सुपर फास्ट गति पकड़ेगी। इस दौरान हल्की से मध्यम तो कई जिलों में भारी से अति भारी बरसात होगी। जो तीन दिन तक बरसेगी। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार एक साफ निम्न दबाव का क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य भाग पर है और मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, मध्य प्रदेश के मध्य भागों, पेड्रा रोड, जमशेदपुर और वहां से बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर में निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से गुजर रही है। इसस तंत्र के प्रभाव से राजस्थान में आज से तीन दिनों तक बादल जमकर बरसने का अनुमान है। जिसका असर सबसे ज्यादा पूर्वी जिलों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा तथा उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होगी। जो कुछ इलाकों में भारी से अति भारी गति से बरसेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, कोटा व प्रतापगढ़ में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इस संबंध में केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर में भारी व अजमेर, राजसमंद, सिरोही और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, नागौर और पाली जिलों में हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल यहां बरसेंगे मेघ
मौसम केंद्र ने गुरुवार को भी प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट में कल पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व धौलपुर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अलवर, बारां, दौसा, झालावाड़, करौली और सवाई माधोपुर में भारी तथा अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा,बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक व उदयपुर के अतिरिक्त पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में गरज के साथ बादलों के हल्की गति में बरसने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
16 तक रहेगा असर, 17 से घटेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नए मौसमी तंत्र का असर 16 सितंबर तक रहेगा। जिससे प्रदेश में औसत से कहीं ज्यादा बारिश होगी। पर इसके बाद 17 सितंबर से मानसून की सक्रीयता फिर कम हो जाएगी। जिससे बरसात थमना शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार इन तीन दिनों में ज्यादा बारिश पूर्वी राजस्थान में ही होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |