Gold Silver

देर रात आया तेज अंधड़ से ग्रामीणों व शहर में जमकर मचाई तबाही, बिजली के पोल टूटने से सप्लाई ठप

बीकानेर। नोखा क्षेत्र में देर रात आए अंधड़ से दर्जनों बिजली के पोल टूट गए। जिस कारण गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली निगम व्यवस्था को ठीक करने में जुटा है।रात आए अंधड़ से कई जगह 11 केवी और घरेलू बिजली लाइन के पोल टूटने से नोखा क्षेत्र के कई गांवों में बिजली गुल हो गई। गर्मी और रात के समय बिजली कटने से लोगों को परेशानी कासामना करना पड़ा। गांवों के लोगों को छोटे-छोटे बिजली से जुड़े कामों के लिए पड़ोस के गांवों में जाना पड़ा। ग्रामीणों ने नोखा बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली के पोल टूटने के बारे में जानकारीदी। जिसके बाद बिजली विभाग अब व्यवस्था को ठीक करने में जुटा है।सोमवार रात को आए आंधी तूफान ने कक्कू में भी तबाही मचाई। कक्कू विकास परिषद के संयोजक रमजान खान बेहलीम ने बताया कि नोखा रोड स्थित कडेलों की ढाणियों के पास 33 हजार बिजली लाइन कापोल खेत की तारबंदी पर गिर गया। जिस कारण तार में करंट प्रवाहित हो गया लेकिन रात होने की वजह से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। भूपेंद्र सिंह बिदावत ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालाऔर बिजली विभाग के कर्मिंको को बुलाकर फिर से बिजली सुचारू के लिए कार्य शुरू करवाया।देर रात आये तेज अंधड़ के कारण जोधपुर बिजली निगम को भारी नुकसान हुआ है। निगम के एईएन निमिश लखनपाल और अन्य अधिकारी सप्लाई सुचारू करवाने जुटे हुए है। पांचू और कक्कू फीडर क्षेत्रों मेंदर्जनों पोल टूटे। दर्जनों गांवों में सप्लाई बंद हुई है।

Join Whatsapp 26