
राजस्थान में फिर होगी झमाझम बारिश, 26-27-28 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी




राजस्थान में फिर होगी झमाझम बारिश, 26-27-28 अक्टूबर के लिए मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी
जयपुर। राजस्थान में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन जल्द ही इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में एक अवदाब और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही 26 से 27 अक्टूबर के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत में सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।
बारिश की प्रबल संभावना
इन तंत्रों के संयुक्त प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में 26 से 28 अक्टूबर के बीच मेघगर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इसका सर्वाधिक असर 27 और 28 अक्टूबर को रहेगा। इन दो दिनों के दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वहीं, राज्य के बाकी अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद है। विभाग ने किसानों और आमजन को सलाह दी है कि आगामी तीन दिनों में दक्षिण-पूर्वी जिलों में बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश की स्थिति को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतें।




