
बीकानेर में इस जगह पर भयंकर बारिश हुई, घरों व दुकानों में भरा पानी, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, देखे वीडियों






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में दोपहर बाद आई भयंकर बरसात से पूरी तहसील में बाढ़ के हालात हो गए है और श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आज बादल फटने से ज्यादा बरसात हुई है। सरकारी आंकड़े के अनुसार कस्बे में गत सवा घण्टे में 186 एमएम बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगर एक जगह पर एक घंटे में 100 एमएम बारिश होती है तो इसे बादल फटना कहा जाता है। वहीं आज श्रीडूंगरगढ़ में 186 एमएम बरसात हुई है। ये आंकड़ा 3 बजे से 4.15 बजे तक का है वहीं बरसात का दौर अभी जारी है परंतु धीरे होने के साथ नागरिकों ने राहत की सांस ली है। बाजार की गलियों में तेजी से पानी उतर रहा है पानी वहीं सैंकड़ो घरों, कटलो, दुकानों में पानी भर गया है। मुख्य पोस्ट ऑफिस, सरकारी अस्पताल, सब्जी मंडी से जोशी अस्पताल की ओर के हालात बेहाल हो गए है और पोस्ट आफिस के कार्मिक डॉक्यूमेंट बचाने में जुटे है। अगर बारिश वापस आई तो हालात होंगे बेकाबू होने की आशंका है। बता देवें पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने बताया कि वे फील्ड में है और सभी टैंकर घरों से पानी निकालने में लगा दिए गए है। उन्होंने कहा कि बरसात रुकने के साथ 2 घण्टे में हालात काबू में कर लिए जाएंगे। वहीं क्षेत्र के गांव रिड़ी, ऊपनी में जोरदार बरसात प्रारंभ हुई है। मोमासर में आज अच्छी बरसात हुई है।


