
ग्रामीण इलाकों जमकर बरसे बदरा, चारो और हुआ पानी पानी, देखे खबर





ग्रामीण इलाकों जमकर बरसे बदरा, चारो और हुआ पानी पानी, देखे खबर
बीकानेर। रविवार शाम क्षेत्र के गांव बरजांगसर में झमाझम बरसात हुई। ग्रामीण रामलाल सियाग ने बताया कि गांव की दक्षिणी रोही व शिव मंदिर के आस पास तेज हवा के साथ अच्छी बरसात हुई है। श्रीडूंगरगढ़ में रात करीब 1 बजे तेज हवा के साथ तेज बरसात प्रारंभ हुई परंतु कुछ ही देर में बंद हो गई। आज सुबह तीखी धूप भी निकली और उसके बाद 10 बजे बाद सूर्य बादलों की ओट में छुप गया है जिससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीं बता देवें मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में जिले के कोलायत व खाजूवाला में भारी बरसात तथा बीकानेर में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं नोखा, नापासर, देशनोक में भी भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में भी दोपहर करीब तीन बाद हल्की बरसात की संभावना जताई गई है। जाएगा। वहीं बता देवें मेड़ता, नागौर में आज भारी बरसात की संभावनाएं जताई गई है। बाड़मेर, जैसलमेर और मध्यप्रदेश के ऊपर बने साइक्लोन के कारण ये हालात बन रहें है। बता देवें 7 अगस्त से आसमान पूरी तरह साफ हो

