
19 जिलों में अंधड़ बारिश, पश्चिमी इलाकों में लू का दौर





जयपुर। प्रदेश में मई माह के पहले पखवाड़े में पूर्वोत्तर इलाकों में गर्मी के तेवर नर्म रहने की संभावना है। अंधड़ व बारिश के चलते पूर्वोत्तर भागों में अगले एक दो दिन गर्मी का असर कम रहने वाला है। जबकि प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटे में लू चलने और पारे में रेकॉर्ड बढ़ोतरी होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी इलाकों में विक्षोभ के असर से सक्रिय चक्रवाती तंत्र के कारण प्रदेश के पूर्वोत्तर भागों के 19 जिलों में अगले 24 घंटे में भी अंधड़ और मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने के संकेत हैं। बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ हुई बारिश से मौसम ने पलटा खाया। गर्मी के तेवर पारे में गिरावट होने पर नर्म रहे। बुधवार सुबह राजधानी जयपुर समेत करौली,चूरू,दौसा,झुंझुनूं,टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां,हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में मेघगर्जन व अंधड़ का दौर चला। कुछ इलाकों में छितराई बौछारें भी बुधवार सुबह गिरी। बीती देररात तक करीब आधे घंटे तक जयपुर और आस पास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ तेज बौछारें गिरने पर रात में गर्मी के तेवर नर्म रहे। बुधवार सुबह शहर में मेघगर्जन हुआ वहीं करीब 19 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से बही पश्चिमी हवा के बावजूद सुबह गर्मी का असर कम रहा है। शहर में बुधवार सुबह नौ बजे अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में शहर में बादलों की आवाजाही और धूलभरी हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।
अगले 24 घंटे में इन जिलों में अंधड़ बारिश की चेतावनी
श्रीगंगानगर,चूरू, हनुमानगढ़,बीकानेर,नागौर, झुंझुनूं, सीकर,दौसा, भरतपुर, जयपुर, अलवर, करौली, धौलपुर, कोटा,बूंदी, अजमेर, टोंक, बारां
8—9 मई को इन जिलों में लू का दौर चलने की चेतावनी
बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर , पाली,जोधपुर, चूरू
बीती रात प्रदेश का न्यूनतम तापमान
जयपुर 05 मई 22.8 38.0
माउंट आबू— 18.4
अजमेर— 21
चूरू— 21.6
पिलानी— 21.9
सीकर— 22
वनस्थली— 23
चित्तौड़— 23.6
श्रीगंगानगर— 23.8
डबोक— 24
बूंदी— 24.4
जयपुर— 24.6
जोधपुर— 25.1
फलोदी— 25.2
बीकानेर— 27.8
जैसलमेर— 28.5
बाड़मेर— 30.1

