Gold Silver

राजस्‍थान में भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित, कई ट्रेनें हुईं रद्द

जयपुर। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर संभाग समेत कई जगहों पर लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई जगह पर सड़कों और रेलवे पटरियों पर जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. वहीं जोधपुर मंडल में कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक राज्य के नागौर, जालोर, जोधपुर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, सिरोही और भीलवाड़ा जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई. इस दौरान जालौर के केसरपुरा में सर्वाधिक 224.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं नागौर के मेड़ता सिटी में 181 मिमी, जोधपुर के बालेसर में 174 मिमी, शेखला में 135 मिमी, जालौर के भीनमाल में 123 मिमी, जालौर शहर में 107 मिमी, जोधपुर के ओसियां में 100 मिमी और बिलाड़ा में 94 म‍िमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अभी भी राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है साथ ही जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, पाली और जालोर जिलों के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Join Whatsapp 26