
बीकानेर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी






जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने मरुधरा में मंगलवार से चार संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार जताए हैं. इसके अलावा अगले चार-पांच दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. लेकिन 13-14 और 15 सितंबर के दौरान कोटा, जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घटों में सिरोही जिले के रेवदर में 69 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार इस सिस्टम के असर के चलते पूर्वी राजस्थान के अधिकतर भागों में अगले चार-पांच दिन हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की सम्भावना है. वहीं 13 से 15 सितंबर के दौरान राजस्थान के कोटा व जयपुर संभाग समेत उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं.
पश्चिम राजस्थान में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 3-4 दिनों में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने की संभावना है. सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के एक-स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश भी रिपोर्ट की गई है. इस दौरान प्रदेशभर में सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के रेवदर में 69 एमएम दर्ज की गई है. उल्लेखनीय है कि इस बार राजस्थान पर मानसून की जमकर मेहरबानी हो रही है. अगस्त माह के अंत तक ही राजस्थान में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इसके चलते कई जिलों में बाढ़ के हालात भी हो गये थे।


