
बीकानर में भारी बरसात की चेतावनी जारी, सुबह से हो रही बारिश से कई नीचले इलाकों में भरा पानी





बीकानर में भारी बरसात की चेतावनी जारी, सुबह से हो रही बारिश से कई नीचले इलाकों में भरा पानी
बीकानेर। मानसून का दूसरा दौर राजस्थान में प्रकोप बनकर सामने आ रहा है। प्रदेश के 15 जिलों में भारी से मध्यम बारिश हो रही है। इसके साथ ही अगले तीन घंटों में बीकानेर सहित 06 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 16 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि पूरा राजस्थान बारिश के घेरे में हैं।
बीते 24 घंटों में बारिशजनित घटनाओं में 03 की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। डीडवाना-कुचामन जिले में दीवार ढहने से दो लोगों की मौत हुई है। इसी तरह कोटा द्वद्ग भी मकान गिरने से एक महिला की मौत की सूचना सामने आई है द्य
जयपुर में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने 25-26 अगसत को दो दिन सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा।
कलेक्टर सोनी ने आदेश में कहा है कि मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया था। इसी आधार पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश की सिफारिश की थी। जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन अधिनियम.2005 के तहत यह आदेश पारित करते हुए स्पष्ट किया कि अवकाश केवल प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रहेगा।
बीकानेर सहित छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट :
हालांकि राजस्थान के अधिकांश जिलों में पहले से ही भारी बारिश का दौर चल रहा है लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने बीकानेर सहित पांच जिलों के लिए फिर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अलवर, झुंझुनूं, नागौर, चूरू, बीकानेर शामिल हैं। बीकानेर, नागौर, चूरू में पहले से ही भारी बारिश का दौर बीती रात से चल रहा है। बीकानेर के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं।
16 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने इसके साथ ही 16 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मतलब यह कि इन जिलों में मध्यम से हलकी बारिश हो सकती है। इन 16 जिलों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, सवाई माधोपुर, अलगवर, जयपुर, सीकर, दौसा, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जोधपुर, पाली, धौलपुर, करौली शामिल है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



