
राजस्थान में 10-11अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी






जयपुर। राजस्थान में तेज बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के 11 जिलों में अच्छी बरसात हुई। सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर और श्रीगंगानगर जिले में हुई। सड़कों, मकानों में पानी भर गया।
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज उदयपुर, कोटा संभाग के झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, बूंदी, कोटा, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं 10 और 11 अगस्त को 23 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
जल संसाधन विभाग और मौसम केन्द्र के मुताबिक सबसे ज्यादा 112MM (4 इंच से ज्यादा) बरसात धौलपुर जिले में हुई। यहां मुख्य बाजार में आधा फीट तक पानी भरने के बाद लोगों को वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी।

धौलपुर शहर में तेज बारिश के बाद मुख्य बाजार में सड़कें लबालब हो गई।
गंगानगर जिले में भी 91MM (3.5 इंच) बारिश के बाद हालात खराब हाे गए। यहा सड़कों से पानी की लेवल को कम करने के लिए यूआईटी और नगर परिषद को एक दर्जन पंप सेट लगाने पड़े। एक महीने के अंदर ये दूसरी बार है जब गंगानगर में तेज बारिश से हालात खराब हो गए।
इन 11 जिलों में हुई तेज बारिश
श्रीगंगानगर, धौलपुर के अलावा राज्य के अलवर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, जयपुर, जोधपुर, सिरोही और उदयपुर में कई जगहों पर अच्छी बरसात हुई। उदयपुर के गोगुंदा में 70, सिरोही के पिंडवाड़ा में 49, जोधपुर के भोपालगढ़ में 55, जयपुर शहर में 51, चूरू के रतनगढ़ व सरदारशहर में 47, बीकानेर के लूनकरणसर में 67, भरतपुर के बयाना में 52 और अलवर के किशनगढ़बास में 66MM बरसात हुई।

सड़क पर घुटनों तक पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूर्वी राजस्थान में हो सकती है भारी बारिश
मौसम केन्द्र ने राज्य में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर सिस्टम बना है। ये सिस्टम दक्षिण-पश्चिम की ओर मूव कर है। मानसून की ट्रफ लाइन भी जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर होते हुए उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया से गुजर रही है। इधर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर है।
इन सिस्टम के कारण गुजरात और राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है। संभावना है कि 9 अगस्त को राज्य के कोटा, उदयपुर के साथ जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं, 10 और 11 अगस्त को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, पाली, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भारी बरिश की संभावना।
यहां हुई 40MM से ज्यादा बरसात
जगहबारिश (MM)किशनगढ़बास (अलवर)66अरथुना (बांसवाड़ा)45सेवर (भरतपुर)62बयाना (भरतपुर)52रूपवास (भरतपुर)43उच्चैन (भरतपुर)40करेड़ा (भीलवाड़ा)40लूनकरणसर (बीकानेर)67बीकानेर शहर49हिंडौली (बूंदी)45रतनगढ़ (चूरू)47सरदारशहर (चूरू)47धौलपुर शहर112सैंपऊ (धौलपुर)96मनिया (धौलपुर)59गंगानगर91हिंदुमलकोट (गंगानगर)53जयपुर शहर52भोपालगढ़ (जोधपुर)55शेरगढ़ (जोधपुर)53सुरपुरा (जोधपुर)50जोधपुर शहर49नागौर42पिंडवाड़ा (सिरोही)49गोगुंदा (उदयपुर)70


