बीकानेर जिले के इन स्थानों में जमकर हुई बारिश, किसान का मकान गिरा, बिजली आपूर्ति ठप्प - Khulasa Online

बीकानेर जिले के इन स्थानों में जमकर हुई बारिश, किसान का मकान गिरा, बिजली आपूर्ति ठप्प

बीकानेर जिले के इन स्थानों में जमकर हुई बारिश, किसान का मकान गिरा, बिजली आपूर्ति ठप्प
बीकानेर। रविवार रात अंचल में बादलों ने जमकर बरसते हुए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 19 एमएम बरसात की है। श्रीडूंगरगढ़, जैतासर, लिखमादेसर, तोलियासर, ठुकरियासर में अच्छी बरसात हुई है। कस्बे सहित गांव जैतासर की गलियों में पानी भर गया है। वहीं बता देवें किसी बड़े नुकसान की सूचना अभी तक प्रशासन के पास नहीं है। गांव जैतासर, तोलियासर व ठुकरियासर में रात से ही बिजली आपूर्ति ठप्प रही और गांव अंधेरे में रहें। एईएन मुकेश मालू ने बताया कि इस लाइन में फाल्ट आ गया जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहें है। फाल्ट निकलते ही आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। वहीं तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह ने 17 घंटों से गांव में बिजली नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दोपहर 2 बजे तक विभाग ने फाल्ट नहीं निकाला है। इससे ग्रामीण परेशान हो रहें है।
हाइवे किनारे जैसलसर रोही में स्थित एक खेत में काश्तकार परिवार का आशियाना बीती रात बरसात के दौरान ढह गया। काश्तकार रीड़ी निवासी भगवाननाथ सहित परिवार के 7 सदस्य मकान में ही थे। मकान की छत पर सीमेंट के शेड पर मीट्टी से लेप कर भारी पत्थर रखे गए थे। तेज बरसात से शेड टूट की गिरा जिससे पत्थर और शेड के टूकड़े गिरने से महिला सदस्य को हल्की चोटें भी आई। भगवाननाथ ने कहा कि गनीमत रही किसी के सिर पर चोट नहीं आई। यहां छपरा भी टूट कर नीचे आ गया और लोहे के टीनशेड भी उखड़ गए। रात के अंधड़ व बरसात से किसान परिवार को काफी नुकसान हुआ है। परिवार ने दूसरी ढाणी में जाकर रात बिताई वहीं सुबह अपनी ढाणी पहुंच कर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया है। मकान ढहने की सूचना मिलने पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार भी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26