
बुधवार से 27 जुलाई तक बीकानेर सहित इन जिलों में भारी बारिश की भविष्याणी





बुधवार से 27 जुलाई तक बीकानेर सहित इन जिलों में भारी बारिश की भविष्याणी
कोटा । मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया है और आज 4 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तूफानी हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज अलवर, बारां, करौली और सवाईमाधोपुर में तीनों का येलो अलर्ट और कोटा-भरतपुर में सिर्फ मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट है।
वहीं इसके बाद आगे कोई अलर्ट नहीं है लेकिन 26 जुलाई से फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट आ गया है। जिसमें बारां, कोटा और सवाईमाधोपुर में आकाशीय बिजली गिरने और तूफानी हवाएं चलने की संभावना है तो करौली-झुंझुनूं में सिर्फ मेघगर्जन और वज्रपात का ही अलर्ट है।
23-24-25-26-27 जुलाई का पूर्वानुमान
23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है।
24 और 25 जुलाई को कोई खास चेतावनी नहीं है लेकिन कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश हो सकती है।
वहीं 26 जुलाई को 5 जिलों में येलो अलर्ट और
27 से 30 जुलाई को कोटा संभागों के जिलों में अतिभारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
कोटा में हुई जोरदार बारिश
कोटा जिले के सातलखेड़ी, सांगोद और झालावाड़ के सोजपुर में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। सातलखेड़ी में दोपहर बाद मूसलधार बारिश ने सडक़ों पर पानी भर दिया। सांगोद में रात को आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश हुई, जो कुछ देर बाद हल्की फुहारों में बदल गई। वहीं, सोजपुर में शाम को आधे घंटे की तेज बारिश ने उमस से राहत दिलाई।


