
राजस्थान मेें होने वाली है भारी बारिश, 20 जिलों में अलर्ट जारी







जयपुर। राजस्थान में कुछ देर में ही बारिश शुरू होने वाली है। इस दौरान हल्की से मध्यम तो कुछ जिलों में भारी बारिश होगी। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने हाल में 20 जिलों में बरसात का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।
यहां अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व बिजली की चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। जो आगामी दो से तीन घंटों में होगी। इस अवधि के दौरान कहीं कहीं एक या दो तेज बरसात का दौर रहने की संभावना है। इस संबंध में मौसम केंद्र जयपुर ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सीकर, भरतपुर व चूरू जिले में हल्की बरसात की संभावना है।
पहले ये जारी किया था अलर्ट
इससे पहले मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में मेघ गर्जन व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश तथा अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवावाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर व श्रीगंगानगर जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था।
