
बीकानेर संभाग के इस जिले में झमाझम बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, बीकानेर में मौसम बना, लेकिन बरसे नहीं बादल





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू में रविवार शाम पांच बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश शुरू हुई। यह बारिश धीरे-धीरे झमाझम में बदल गई। एक सप्ताह बाद हुई इस बारिश से लोगों को दिनभर की उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं, बीकानेर अभी भी सूखा है, जहां रविवार शाम को बारिश का मौसम बना था, आसमान में काले बादल मंडराए, लेकिन बरसे नहीं। ऐसे में फिलहाल बीकानेर वासियों का उमस से हाल बे हाल हुआ है। हालांकि शाम होते-होते हवा चली, जिससे लोगों को उमस से कुछ राहत मिली।
चूरू के निचले इलाकों में भरा पानी
बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। इनमें नेचर पार्क, भरतिया अस्पताल, नया वृद्धाश्रम, सुभाष चौक, पुरानी सब्जी मंडी, सफेद घंटाघर और जैन मार्केट शामिल हैं। जमा पानी से बाइक सवार और पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में 32.4 एमएम वर्षा दर्ज की गई।
इन जिलों में बारिश की संभावना
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों से गुजर रही है। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग में अगले 2-3 दिन मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।


