
राजस्थान में तेज बारिश, सड़क पर बहने लगीं गाड़ियाँ, बीकानेर में भारी उमस, दुर्गंध और मच्छरों ने छीना चैन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।बीते 24 घंटे के दौरान दक्षिण राजस्थान के 6 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। बांसवाड़ा, जालोर, कोटा, उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में 1 से 2 इंच तक पानी गिरा है। सबसे ज्यादा बरसात (3 इंच ) हिल स्टेशन माउंट आबू में हुई। बाड़मेर में सोमवार रात हुई तेज बारिश के बाद सड़कें जलमग्न हो गईं। दोपहिया वाहन सड़कों पर तैरने लगे। वहीं, मंगलवार दिन में जयपुर में भी बारिश हुई।
वहीं बीकानेर की बात की जाए तो दिनभर भारी उमस से लोग काफ़ी परेशान हुवे। शहर में गंदगी का दोहरा अटैक है , दुर्गंध और मच्छरों ने चैन छीन लिया है । प्रशासन की नज़रअंदाजी शहर वसियों पर भारी पड़ रही है ।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, जोधपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, टोंक, झालावाड़, जालोर, दौसा, बारां में भी 1 से 2 इंच के बीच बारिश हुई। बाड़मेर में सोमवार देर रात करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। 43MM बरसात रिकॉर्ड हुई। इसके बाद पूरे शहर में पानी भर गया। सड़कों पर खड़े वाहन डूब गए। कुछ जगह तो इतना पानी भरा कि दोपहिया तैरने लगे। ढलान वाले इलाकों में तो सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया। तेज धार बहने लगी। इस धार के बीच कुछ वाहन चालक फंस गए, कुछ गिरे भी। माउंट आबू में सबसे ज्यादा 81MM बारिश हुई। बांसवाड़ा के बागीडोरा, सलोपत, झालावाड़ के असनावर, प्रतापगढ़, उदयपुर के जयसमंद, ऋषभदेव, कोटा के सिंगोद में भी अच्छा पानी गिरा है।
5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, उत्तरी राजस्थान में हनुमानगढ़, गंगानगर, झुंझुनूं, अलवर में मंगलवार को बारिश हो सकती है। 12 से 14 जुलाई के बीच झालावाड़, उदयपुर, जालोर, अजमेर, बारां, नागौर, बूंदी, भीलवाड़ा, राजसमंद और डूंगरपुर जिले के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, सिरोही, पाली जिले में 12 व 13 जुलाई के लिए भारी बारिश की संभावना जताते हुए यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


