[t4b-ticker]

राजस्थान में भारी बारिश, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक बारिश, 43 साल का रिकॉर्ड टूटा, बीकानेर में भी अच्छी बारिश

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । राजस्थान में इस साल बारिश कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। अब तक प्रदेश में सामान्य से 48 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम केन्द्र का कहना है कि पूरे राजस्थान में मानसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

 

बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बरसात श्रीगंगानगर में 10 इंच (260MM) बरसात रिकॉर्ड की गई, जो जिले में चार दशक में होने वाली सबसे अधिक बारिश है। लगातार बरसात से शहर के हालात खराब हो गए हैं। प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए सेना से मदद मांगी है। इसके अलावा उदयपुर, सिरोही में भी 100MM से ज्यादा बारिश हुई। लगातार बरसात के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। वहीं, मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 48 घंटों में भी 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है

बीकानेर की बात की जाए तो बारिश का दौर जारी है । शहर में बारिश से मौसम ख़ुशनुमा हो गया । ग्रामीण इलाक़ों में भी अच्छी बारिश के समाचार मिले है ।

जिला कलक्टर ने मांगी मदद
गंगानगर में गुरुवार दोपहर में शुरू हुई तेज बारिश रुक-रुककर देर रात तक जारी रही। करीब 10 घंटे में यहां 260MM बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बरसात के कारण शहर में जगह-जगह पानी भरा है और हालात बिगड़े हैं।

 

मौसम केन्द्र से मिली रिपाोर्ट के मुताबिक गंगानगर जिले में जुलाई के महीने में 18 जुलाई 1978 को गंगानगर में सर्वाधिक 108MM बारिश हुई थी, जो सबसे ज्यादा थी। इसके 43 साल बाद सबसे अधिक बारिश गुरुवार को रिकॉर्ड हुई।

 

 

Join Whatsapp