राजस्थान / कई जिलों में जमकर बरसे बादल; बिजली गिरने से 3 की मौत 

राजस्थान / कई जिलों में जमकर बरसे बादल; बिजली गिरने से 3 की मौत 

राजस्थान में आज से बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। देर शाम उदयपुर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। गर्मी-उमस से परेशान लोगों को बारिश के बाद राहत मिली। वहीं, कई स्थानों पर मौसम में आया बदलाव लोगों की परेशानी का कारण भी बना। तेज बारिश के साथ बिजली गिरने के कारण प्रतापगढ़ जिले में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

हालांकि, राजस्थान के शेष हिस्सों में आज भी लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक आज जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। जालोर के कई हिस्सो में 2 इंच तक बरसात हुई। जालोर शहर में तेज बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गई। सड़कों पर पानी ऐसे बहता दिखा मानो कोई नदी बह रही हो। मौसम की पहली तेज बारिश का लोगों ने भी जमकर लुफ्त उठाया और बच्चे सड़कों पर पानी में नहाने का आनन्द लेते दिखे। इसी तरह भीनमाल, सांचौर समेत जिले के दूसरे हिस्सों में भी तेज बारिश हुई।

इधर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर में भी अच्छी बारिश हुई। डूंगरपुर में देर शाम बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया और बरसाती नाले बहते नजर आए। इससे एक दिन पहले डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भी बीती रात अच्छी बारिश हुई। डूंगरपुर के आसपुर में कल देर शाम से आज सुबह 8:30 बजे तक 120MM जबकि उदयपुर के जयसमंद में 100MM बारिश हुई।

प्रतापगढ़ में मंगलवार शाम अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। इनमें धमोतर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही एक महिला भगली देवी (30) और देवगढ़ में ताराचंद मीणा (31) शामिल हैं। वहीं एक और व्यक्ति की मौत खेत में काम करने के दौरान हुई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |