राजस्थान में भारी बारिश का कहर, रील-पिकनिक ने छीनी जिंदगी, अब तक 27 की मौत

राजस्थान में भारी बारिश का कहर, रील-पिकनिक ने छीनी जिंदगी, अब तक 27 की मौत

राजस्थान में भारी बारिश का कहर, रील-पिकनिक ने छीनी जिंदगी, अब तक 27 की मौत

जयपुर। राजस्थान में रविवार को भारी बारिश कहर बनकर बरसी और 27 लोगों की मौत हो गई। इसमें बयाना के 7 युवक भी शामिल हैं, जो रील बनाने के दौरान बह गए। जयपुर के कानोता बांध में पिकनिक पर गए 5 युवक बह गए। इनमें 4 शव देर रात मिल गए। इधर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, टोंक और करौली जिले में भारी वर्षा हुई है। सर्वाधिक बारिश करौली में 400 मिमी (16 इंच) दर्ज की गई। यह रविवार को देश में दर्ज सबसे ज्यादा बारिश रही।

रील बनाते चले गए गहरे पानी में
भरतपुुर के बयाना में तेज बारिश के चलते बाणगंगा नदी में आए पानी में नहाने गए 7 युवकों की रविवार दोपहर को डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन चचेरे भाई शामिल हैं। युवक नदी में नहाते समय रील बना रहे थे। सातों रील बनाते हुए गहरे पानी में चले गए। इस दौरान में वह तेज बहाव में फंस गए। गांव श्रीनगर निवासी पवन जाटव (20), सौरभ जाटव (14), भूपेंद्र जाटव (18), शांतनु (18), लखी (20), पवन सिंह (22) और गौरव (16) की मौत हो गई।

कहीं रपट पर फिसले तो कहीं मकान गिरे
जयपुर ग्रामीण:कानोता बांध में 5 युवक बह गए। इनमें से 4 के शव बरामद। बांध की रपट पर फिसलन के चलते हुआ हादसा। फागी में मासी नदी की रपट पर दो युवक सीताराम (21) और देशराज बह गए। माधोराजपुरा में बरसाती नाले में गिरने से बनवारी (25) की मौत हो गई। दूदू में एनीकट में गिरने से सद्दाम (32) की मौत हो गई। इसी तरह पावटा में मुकेश की मौत हो गई।

ब्यावर: अशोक कुमार (23) नदी में पैर फिसलने से तो पाखरियावास निवासी बबलू (16) की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत।

केकड़ी: बह जाने से गुलगांव निवासी मिश्रीनाथ कालबेलिया (50) की मौत हो गई। करौली: मकान की पट्टियां गिरने से पिता-पुत्र की मौत। बड़ापुरा में 12 वर्षीय बालिका बह गई।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |