Gold Silver

सड़कों पर नदियां बहने लगीं, वाहनों को बहा ले गया बरसात का पानी, तेज बारिश में बहा युवक, देखें वीडियो

सड़कों पर नदियां बहने लगीं, वाहनों को बहा ले गया बरसात का पानी, तेज बारिश में बहा युवक, देखें वीडियो

जोधपुर। देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर गाड़ियां बह गईं। भीतरी शहर में गलियां नदियां बन गईं। एक बाइक के साथ आदमी भी बह गया। इधर जीरा मंडी में पानी भरने से लाखों रुपए का जीरा भी बह गया। जीरा मंडी में कुल 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। लगातार 2 घंटे चली तेज बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। इस दौरान 66.8 एमएम बारिश हुई। दरअसल, शुक्रवार दिनभर तेज गर्मी और उमस के बाद रात 8.30 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। बरसात रात 10.30 बजे तक चली। तेज बारिश के चलते भीतरी शहर की गलियों में पानी भर गया। गलियों में तेज बहाव के साथ वाहन तैरते नजर आए। चांदपोल में फुलेराव की घाटी में बाइक के साथ बाइक सवार भी बह गया। गनीमत रही कि उसे कॉलोनी के लोगों ने बचा लिया, लेकिन वह जगह-जगह चोटिल हो गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।चांदपोल से व्यास पार्क होते हुए नायों के बड़ क्षेत्र में पानी भर गया। इधर, पदमसर से जालोरी गेट तक की सड़कों पर पानी का तेज बहाव से वाहन तैरते नजर आए। बाल किशन लाल मंदिर क्षेत्र में स्कूटी व मोटर साइकिल पानी के साथ बहती नजर आई। मानसून की पहली तेज बरसात में दो घंटे में शहर में हर कहीं पानी भरा नजर आया। जालोरी गेट से भीतरी शहर का पानी सरदारपुरा जाने वाली सड़क पर भर गया। मेडिकल चौराहे पर घुटनों तक पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क पर पानी भरने से गाड़ियां फंस गईं। रास्तों-सड़कों पर फंसे लोग बड़ी मुश्किल से अपने घर पहुंच पाए।

यह वीडियो हो रहा है वायरल

Join Whatsapp 26