
मानसून अपडेट: नागौर में झमाझम बारिश, लोगों ने उठाया लुत्फ, बीकानेर में बूंदाबांदी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नागौर शहर में गुरुवार शाम से झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। लंबे समय से बारिश की उम्मीद कर रहे शहरवासियों ने आखिरकार जबरदस्त बारिश का लुत्फ उठाया और झमाझम के साथ झूमे। बारिश से एक बार फिर किसान का चेहरा खिल गया है।
वहीं बीकानेर शहर में भी बूंदाबांदी हुई, झमाझम बारिश का इंतजार अभी तक बरकरार है। ना जाने इन्द्रदेव कब मेहरबान होंगे। किसानों व शहरवासियों को उम्मीद थी कि आज झमाझम बारिश होगी। लेकिन बूंदाबांदी से ही संतोष करना पड़ा। मौसम विभाग ने तीन सितंबर तक बीकानेर समेत आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए हैं क्योंकि मानसून वापस सक्रिय है।
मौसम विभाग ने नागौर में बारिश की उम्मीद सुबह ही जता दी थी। दोपहर तक तापमान तो कम रहा लेकिन बारिश जैसा कुछ नजर नहीं आया। शाम होते-होते नागौर शहर में जमकर बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। वहीं इसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी हुई है। तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी से सराबोर कर दिया है।


