
प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, आठ जिलों के स्कूलों में छुट्टी, कल 11 शहरों में भारी बरसात का अलर्ट





खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में भारी बारिश से कोटा संभाग में बाढ़ जैसे हालात हो गए। फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सरकार ने सेना से मदद मांगी। बूंदी के नैनवां में 9 घंटे में 13 इंच पानी बरसा। बूंदी के अलावा सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, टोंक में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ बूंदी, कोटा, राजसमंद, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जालोर में ऑरेंज अलर्ट है। जैसलमेर-बीकानेर को छोड़कर शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के चलते चित्तौडग़ढ़, बारां, टोंक, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर में भी शनिवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



