Gold Silver

चूरू में झमाझम बारिश, किसानों को मिली राहत, बीकानेर में बूंदाबांदी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू जिला मुख्यालय पर दो दिन से बरसात हो रही है। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई बारिश से रतनगढ़ तहसील की सड़कों पर करीब पांच-पांच फीट पानी भर गया। करीब दो घंटे से अधिक हुई बरसात से क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया। चूरू शहर के सफेद घंटाघर, सब्जी मंडी, लोहिया कॉलेज के सामने, बालिका महाविद्यालय, नया बस स्टैंड, नेचर पार्क के सामने, सुभाष चौक व जौहरी सागर के पास व झारिया मोरी सहित कई इलाकों पानी भर गया। नया बस स्टैंड से नेचर पार्क जाने वाले रास्ते पर बरसाती से रास्ता अवरूद्ध हो गया। पानी भरा होने से कई वाहन बंद हो गए। वहीं बीकानेर शहर में आज बूंदाबांदी हुई। शहरवासी झमाझम बारिश का इंतजार करते ही रह गए।

Join Whatsapp 26