Gold Silver

बीकानेर में झमाझम बारिश, मूसलाधार बारिश का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । लंबे इंतजार के बाद मानसून की राज्य के कई जिलों में मानसून की एंट्री हो गई है। शनिवार को बीकानेर में सुबह से तेज गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो रहा था। सुबह से आसमान में काली घनघोर घटाएं छाई रही। शाम को तेज बारिश शुरू हो गई। पंचसती सर्किल, डूंगर महाविधलाय के चली बारिश से सड़कों पर पानी बहता नजर आया।
फ़िलहाल बारिश का दौर जारी है ।

चेतावनी जारी

पश्चिमी राजस्थान के लिए अच्छी खबर है कि पांच व छह जुलाई के बाद बीकानेर और जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। दोनों संभागों के कुछ जिलों में ताबड़तोड़ बारिश से नुकसान भी हो सकता है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक नए वेदर सिस्टम के बाद मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है।

Join Whatsapp 26