बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, आज भारी बारिश का अलर्ट जारी

बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, आज भारी बारिश का अलर्ट जारी

बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, आज भारी बारिश का अलर्ट जारी
बीकानेर।
लंबे समय से तेज धूप और उमस से जूझ रहे बीकानेरवासियों के लिए बादल राहत बनकर बरसे। देर रात शहर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे सड़कों और गलियों में पानी भर गया। अचानक हुए इस मौसम बदलाव ने लोगों को भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस से राहत दिलाई।

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में अब तक 5.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से जहां शहरवासियों ने ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी का लुत्फ उठाया, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। खेतों को सींचने के लिए यह बरसात बेहद उपयोगी साबित हो रही है। बारिश का असर केवल बीकानेर शहर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि लूणकरणसर और कोलायत क्षेत्र में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई। इन इलाकों में हुई बरसात से एक बार फिर किसानों को बड़ी राहत मिली है। यह बरसात खरीफ की फसल के लिए वरदान साबित होगी।

बरसात से शहर की कई सड़कें और मोहल्लों में पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में थोड़ी दिक्कत भी उठानी पड़ी। इसके बावजूद मौसम का यह बदला मिज़ाज आमजन के लिए बड़ी राहत लेकर आया। मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 अगस्त तक बीकानेर संभाग में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |