Gold Silver

हर बार की तरह इस बार भी वहीं समस्या, आखिर समस्या का समाधान कब होगा

-खुलासा की खास खबर

बीकानेर। शहर में सोमवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। जगह-जगह हुए जलभराव से आमजन को वो ही हर बार की तरह समस्या का ही सामना करना पड़ा। अब तो लोगों को भी लगने लग गया है की यह समस्या का समाधान कभी होना ही नहीं है। इसको लेकर बस बड़े-बड़े दावे किए जाते है। लेकिन होता कुछ भी नही है। सोमवार को हुई बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों सहित मुख्य मार्गों पर भी पानी भर गया। यहां तक की गजनेर रोड जैसी मुख्य सड़क भी पानी से लबालब नजर आई। इससे कई देर तक लंबा जाम लगा रहा। आमजन को परेशानी ही उठानी पड़ी। जाम लगने के कारण गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को एक घंटा लग गया। वहीं पुरानी गिन्नाणी, सूरसागर के पास बारह महादेव मंदिर के आगे, नगर निगम के आगे भी हर बार की तरह जलभराव ही रहा। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हुई। आमजन को हो रही इस परेशानी का आखिर समाधान क्यों नहीं हो रहा है। क्या नगर निगम के पास जलभराव न हो इसके लिए कोई ठोस प्लान है ही नहीं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारीयों की ओर से निरीक्षण तो किए जा रहे है। लेकिन ऐसी जगहों पर निरीक्षण कर कोई प्लान बने तो आमजन की समस्या का समाधान हो जाएगा। बरसो पुरानी ऐसी समस्याओं से निजात मिल सके इसके लिए अब सोचने की आवश्यकता है। क्योंकि अभी तो मानसून की बारिश का दौर शुरू भी नहीं हुआ है की इस तरह की समस्या अभी से ही आनी शुरू हो गई है। नालों की सफाई के दावें भी निगम की ओर से हर साल किए जाते है, लेकिन बारिश आते ही स्थिति जस की तस ही नजर आती है।

 

Join Whatsapp 26