
राजस्थान के इन इलाको में भारी बरसात की अलर्ट जारी






सीकर। शेखावाटी सहित राजस्थान में बरसात की गतिविधियां फिर बढऩे वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बन गया है। जो कि सतह से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक विस्तृत है। इसके प्रभाव से आज एक कम दबाव का सिस्टम बंगाल की खाड़ी के उत्तरी और मध्य पूर्वी भागों में बनेगा। जिसके असर से पूर्वी राजस्थान में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इससे उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में 8 सितंबर से कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आगे इस सिस्टम का असर कमोबेश पूरे राजस्थान में होगा। जिससे प्रदेश में 16 सितंबर तक बरसात होने के आसार रहेंगे।
आज हल्की व मध्यम बरसात
मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले सोमवार को मौसम मुख्यत: शुष्क ही रहेगा। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभागों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार भी सोमवार को राजस्थान के दक्षिण-पूर्व जिलों हल्की से मध्यम तथा पूर्वोतर इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है।
देश में आज यहां बरसात की संभावना
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दक्षिण-पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम तथा पूर्वोत्तर इलाकों में हल्की बरसात हो सकती है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और तमिलनाडु के अंदरूनी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।


