राजस्थान के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी - Khulasa Online राजस्थान के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी - Khulasa Online

राजस्थान के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

जयपुर। राजस्थान में झूम कर हो रही बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां और राज्य के अन्य जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है ाजस्थान इस मानसून की सामान्य बारिश से मात्र तीन प्रतिशत पीछे है जो एक जोरदार बारिश में आगे निकल सकता है। उधर, सूखे बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। कई जगह बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है। सोमवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में रिमझिम का दौर चल रहा है और अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। जयपुर में सवेरे से ही बादल छाए हुुए हैं और कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो ऱाजस्थान में मानसून के दौरान अगस्त में सबसे अधिक बारिश दर्ज होती है। अगस्त की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश हो रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस सीजन अगस्त राजस्थान को तरबतर कर देगा। साथ ही त्रिवेणी ऊंचाई पर चलेगी और बीसलपुर बांध फिर से लबालब हो जाएगा। 16 जिलों में सामान्य से अधिक राजस्थान में मानसून के शुरुआती दौर में माना जा रहा था कि इस बाऱ सामान्य से कम बारिश हो सकती है, लेकिन मेघों की मेहर के चलते प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर चला जो अब तक जारी है। भारी से अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश के चलते 16 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है और बाकी जिलों में भी जल्द ही सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। इस मानसून दर्ज बारिश (एक जून से एक अगस्त तक)राजस्थान 202.7 एमएम सामान्य से 3 प्रतिशत कम पूर्वी राजस्थान : 282.4 एमएम सामान्य से 4 प्रतिशत कम पश्चिमी राजस्थान 139.5 एमएम सामान्य से 2 प्रतिशत कम इन जिलों में सामान्य से अधिक बारि़श दर्ज अजमेर 223.7 एमएम 4 प्रतिशत अलवर 314.9 एमएम 21 प्रतिशत बारां 387.3 एमएम 2 प्रतिशत भरतपुर : 328.5 एमएम 36 प्रतिशत बूंदी : 325.2 एमएम 4 प्रतिशतदौसा : 303.4 एमएम 4 प्रतिशतधौलपुर : 279.2 एमएम 5 प्रतिशत जयपुर : 28.56 एमएम 10 प्रतिशत झुंझुनू 213.8 एमएम 2 प्रतिशत करौली : 298.7 एमएम 10 प्रतिशतप्रतापगढ़ : 511.2 एमएम 26 प्रतिशतसवाई माधोपुर : 378.9 एमएम 29 प्रतिशतसीकर : 260.8 एमएम 20 प्रतिशत चूरू 252.9 एमएम 47 प्रतिशत हनुमानगढ़ : 190.3 एमएम 28 प्रतिशतजैसलमेर : 154.2 एमएम 83 प्रतिशत यह जिले सामान्य बारिश से अब तक पीछेभीलवाड़ा : 241.8 एमएम 14 प्रतिशत बांसवाड़ा 347.3 एमएम 13 प्रतिशत चित्तौडगढ़़ : 260.5 एमएम 21 प्रतिशडूंगरपुर : 217.2 एमएम 30 प्रतिशत झालावाड़ : 213.8 एमएम एक प्रतिशत कोटा : 343 एमएम 3 प्रतिशत राजसमंद 196.4 एमएम 22 प्रतिशत सिरोही : 212.9 एमएम 48 प्रतिशत टोंक 266.8 एमएम 2 प्रतिशत उदयपुर: 188.8 एमएम 36 प्रतिशत बाड़मेर : 81.7 एमएम 36 प्रतिशत बीकानेर : 113.6 एमएम 14 प्रतिशत जालौर 119.7 एमएम 40 प्रतिशत जोधपुर : 102.9 एमएम 30 प्रतिशत नागौर : 175.4 एमएम 10 प्रतिशत पाली : 192.6 एमएम 16 प्रतिशत श्रीगंगानगर : 83 एमएम 27 प्रतिशत
यूं रहेगा मौसम का मिजाज 2 अगस्त को झालावाड़, बारां, कोटा व प्रतापगढ़ में अत्यंत भाऱी बारि़श का रेड अलर्ट। बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टोंक में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, करौली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 3 अगस्त को सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, बूंदी, कोटा, बारां जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, जयपुर, टोंक, करौली, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारि़श का यलो अलर्ट किया गया है। 4 अगस्त को कोटा,बूंदी, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक, राजसमंद, चित्तौडगढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26