
राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आईएमडी का ताजा अपडेट





राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आईएमडी का ताजा अपडेट
जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय रहने से भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को राज्य के जालोर, सिरोही, बाड़मेर, बालोतरा, उदयपुर व आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर चला। कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश सांचौर में 8 बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा माउंट आबू में 6 इंच बारिश हुई। शेष कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश का दौर चला।
मौसम केन्द्र के अनुसार भारी बारिश की गतिविधियां बाड़मेर, जालोर व जैसलमेर जिलों में सोमवार को भी जारी रहने की संभावना है । शेष अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना वेल मार्क लो तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है, जो राजस्थान व आसपास के गुजरात के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से दक्षिणी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |