राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,

राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,

जयपुर। राजस्थान में मानसून एक्टिव होने के साथ ही तेज बारिश का दौर जारी है। बीती रात नागौर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर समेत कई लों में भारी बरसात हुई। भीलवाड़ा के कछौला में तो 7 इंच से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड की गई।इधर, बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बरसात से बांध का गेज 2 सेंटीमीटर बढ़ गया। जोधपुर, पाली एरिया में भी आज सुबह कई जगह पानी बरसा है। राजधानी जयपुर में भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने आज राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा शुक्रवार को राज्य के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया है।राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, करौली, नागौर और पाली में 50रूरू या उससे ज्यादा बारिश हुई। बांसवाड़ा में 99, करौली के मंडारायल में 70, नागौर के जायल में 88, पाली के रोहट में 58, चित्तौडग़ढ़ के बस्सी डेम पर 69 और अजमेर के नसीराबाद में 79 बरसात हुई। तेज बारिश के भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ की कई बरसाती नदियां बह निकली हैं। इन जिलों के अलावा टोंक, उदयपुर, जयपुर, राजसमंद, झालावाड़, जैसलमेर, भरतपुर, बाड़मेर में अच्छी बरसात देखने को मिली है।बीसलपुर बांध का गेज बढ़ाबीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में करीब एक इंच बरसात के बाद जलस्तर 313 से बढक़र 313.02 आरएल मीटर पर पहुंच गया। ये पहला मौका है जब बांध में जून में बारिश से लगातार पानी आने से गेज स्थिर बना हुआ है। वैसे गर्मियों में बांध का जलस्तर काफी कम हो जाता है।अजमेर में मॉकड्रिल हुईअजमेर जिले में मानसून की मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के दौरान अनापुर गांव बारिश के कारण टापू में तब्दील हो गया है। इसमें 100 से ज्यादा लोग व मवेशी फंसे हुए थे। जिला पुलिस व प्रशासन के साथ एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को रेस्क्यू कर टापू से निकाला जा रहा था तभी गांव में ज्यादा पानी भरने से नांव पलट गई। इसमें कई मछुआरे हैं, टीम ने उनको भी रेस्क्यू किया। यह पूरा नजारा मॉकड्रिल का है।बाड़मेर के धोरीमन्ना, धनाऊ, नोखड़ा में डेढ़ इंच बरसा पानीबाड़मेर में देर रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बुधवार सुबह भी बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटों में बाड़मेर शहर सहित 8-10 तहसीलों में तेज व मूसलाधार बारिश हुई है। धोरीमन्ना में 29, धनाऊ में 29, नोखड़ा में 30, बाड़मेर शहर व शिव में 10-10, बायतु में 11, चौहटन व सिणधरी में 5-5 एमएम और बालोतरा में 39 एमएम बारिश हुई।उदयपुर के कैचमेंट में अच्छी बारिशउदयपुर के कैचमेंट क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से जलाशयों में पानी आना शुरू हो गया है। शहर में सीसारमा नदी में चार फीट के बहाव से पानी चला जो सीधे पिछोला झील में गिरने लगा। बुधवार भी उदयपुर में सुबह आसमान में बादल छाए रहे।रामगंज मंडी में ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में फंसीरामगंज मंडी में पिछले 4 दिन से तेज बारिश आने से क्षेत्र के नदी और नाले उफान पर हैं। इससे ग्रामीणों को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है। सारनखेड़ी गांव से निकल रही तांकली नदी भी उफान पर आ गई है। इससे डूब क्षेत्र से ग्रामीण समानों को शिफ्ट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। मंगलवार देर शाम को एक परिवार अपने घरेलू सामान के साथ जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली तांकली नदी पर करने के दौरान अचानक खराब हो गया। सभी नदी के बहाव में फंस गए। करीब 6 घंटे बाद रात करीब 9 बजे जेसीबी से ग्रामीणों ने ट्रेक्टर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक परिवार का घरेलू समान नदी में बह गया था।
राजस्थान में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले दो दिन भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। ये बारिश दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में उदयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में हो सकती है। 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शेष सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट है।
29 जून अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, कोटा और टोंक जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
30 जून सिरोही, दौसा, भरतपुर, बारां, अलवर में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |