
बीकानेर सहित इन ज़िलों में अगले 48 घंटे तेज बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में अब तक सामान्य से 52% ज्यादा बारिश हो गई है। इससे प्रदेश की झीलों और बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है। बीते 24 घंटों में अजमेर के श्रीनगर, चूरू के सुजानगढ़, हनुमानगढ़, टोंक, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में 5 इंच तक पानी बरसा है। बीकानेर के खाजूवाला में रविवार को बरसात से बाढ़ के हालात बन गए। घरों में पानी भर गया। बारिश से प्रदेश का अधिकतम तापमान लुढ़ककर 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
यहां हुई बरसात
जयपुर मौसम केन्द्र और जल संसाधन डिपार्टमेंट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा सीकर में 43MM, जयपुर में 17.8MM और वनस्थली में 13.3 MM बारिश दर्ज हुई है। इसके साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़ और अलवर जिले में बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल पूर्वी राजस्थान में मानसून ज्यादा एक्टिव है। ऐसे में अगले 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अधिकतर शहरों में बारिश होने की संभावना है।
अगले 12 घंटों तक अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, जयपुर, दौसा, चूरू, सीकर, भरतपुर, बीकानेर, धौलपुर, बूंदी, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है।


