
राजस्थान में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट






जयपुर। राजस्थान में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोम के असर से प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भी बरसात का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में भारी तो कहीं-कहीं पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। अलवर, भरतपुर में अत्यंत भारी बारिश, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं बारिश से अति भारी बारिश और उदयपुर, नागौर जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश सेवर बंध, भरतपुर में 227 एमएम दर्ज की गई है।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले 48 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा और इसके चलते पांच संभागों में अच्छी बारिश होगी। इसमें भी कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। 9 अक्टूबर को पुर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है। 10-11 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के केवल उत्तरी भागों में हल्की से मध्यम बारिश 9-10 अक्टूबर को संभव है शेष स्थानों पर मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।
आंगई पार्वती बांध के 10 गेट खोले
धौलपुर. जिले में अच्छी बारिश के चलते अधिकांश नदी नाले और तालाब उफान पर आ गए हैं। करौली जिले के डांग क्षेत्र में हुई बारिश से पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक अब लगातार जारी है। पार्वती बांध के गेज को मेंटेन करने के लिए सिंचाई विभाग ने रात्रि में 10 गेट खोल कर पानी रिलीज किया है। जिस वजह से बसेड़ी और सैंपऊ उपखंड के कई सडक़ मार्गों का संपर्क कट सकता है। नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए संबंधित हलका पटवारी, गिरदावर, और ग्राम सचिवों को तैनात किया गया है।निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की नसीहत दी गई है।


