
राजस्थान के इन 8 जिलों मेें भारी बारिश का अलर्ट






राजस्थान के इन 8 जिलों मेें भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान के 20 जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। गुरुवार से पाली, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर सहित कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले 10 दिन प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।
आज भी राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी सभी जिलों में सामान्य बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। भरतपुर और जयपुर के आसपास के जिलों में 29-30 जून को भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
जोधपुर में बाइक सवार तेज पानी में बहा
जोधपुर के भीतरी शहर में तेज बारिश के बाद सडक़ों पर पानी बहने लगा। चांदपोल विद्याशाला के पास जोरदार पानी में बाइक सवार गिर गया और उसकी बाइक बहने लगी। आसपास के लोगों ने उसे बमुश्किल से बचाया।
राजस्थान में कहां-कहां हुई मानसून की एंट्री
राजस्थान में अब तक धौलपुर, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, जालोर, पाली, अजमेर, करौली, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, सीकर, चूरू, अलवर, नागौर, जैसलमेर और झुंझुनूं में भी मानसून की एंट्री हो गई है।
अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।
जोधपुर से रिपोर्टर पूर्णिमा बोहरा की रिपोर्ट
जोधपुर में दो दिन की बारिश से ही निगम के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। जोधपुर में गुरुवार को डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई थी।
जोधपुर के पुराने शहर में बाढ़ जैसा नजारा
जोधपुर में भी आज तेज बारिश हुई है। आज शहर के त्रिपोलिया बाजार में बारिश से सडक़ पर जोरदार पानी बहने लगा।
करीब आधा घंटे तक हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जोधपुर में कल भी तेज बरसात हुई थी।


