
राजस्थान के इन 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट






जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज बारिश हुई। सीमावर्ती जिले जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर के साथ उदयपुर, बांसवाड़ा में भी कई जगहों पर 50 से लेकर 91रूरू से ज्यादा बरसात हुई। राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके सांभर, फुलेरा में भी 2 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई।
बरसात से राजस्थान की नदियों का जलस्तर बढऩे लगा है, जिससे इन पर बने बांधों के गेट खुलने लगे हैं। कल कोटा बैराज का एक और काली सिंध बांध का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट, जबकि पाली, नागौर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, कोटा, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और चित्तौडग़ढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है


