राजस्थान में 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, 6 दिन में ही खत्म हुई सूखे की संभावना - Khulasa Online राजस्थान में 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, 6 दिन में ही खत्म हुई सूखे की संभावना - Khulasa Online

राजस्थान में 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, 6 दिन में ही खत्म हुई सूखे की संभावना

मौसम विभाग की भविष्यवाणी को हर साल उठने वाले सवालों पर इस बार विराम लग गया है। पिछले 6 दिनों से चला आ रहे तेज बारिश के दौर ने प्रदेश में सूखे की संभावना को खत्म कर दिया है। साथ ही अच्छी बारिश ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को भी इस बार सच साबित कर दिया। मानसून सीजन में जितना औसत बारिश पूरे राज्य में होती है उसका 52.26 फीसदी पानी अब तक बरस चुका है। मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिन अच्छी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा अभी पूरा अगस्त और सितम्बर का महीना भी बाकी है। मौसम विभाग से मिले डेटा काे देखे तो राज्य में पूरे मानसून सीजन (जून से सितम्बर तक) 415MM औसत बरसात को सामान्य की बारिश माना जाता है। इस बार 2 अगस्त तक पूरे राज्य में औसतन 216.9MM पानी बरस चुका है, जो सामान्य का 52.26 फीसदी है।

6 दिन में बदली तस्वीर, 66.2MM पानी बरसा

राजस्थान में पिछले 6 दिन के अंदर पूरे राज्य में औसतन 66.2MM बारिश हुई है। 27 जुलाई तक राज्य में औसत से 150.7MM थी और तब यह 27 जुलाई तक होने वाली सामान्य बारिश (184.7) की तुलना में 18 फीसदी कम थी। अब 2 अगस्त की स्थिति बदल गई है। अब पूरे राज्य में 216.9MM बारिश दर्ज हुई है, जो 2 अगस्त तक सामान्य (214.6MM) होने वाली से एक फीसदी ज्यादा है।

सिरोही को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार

जिलेवार राजस्थान की स्थिति देखे तो सिरोही को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है। यहां 2 अगस्त तक सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश हुई है। सिरोही में 2 अगस्त तक 421.4MM बारिश हो जाती है, लेकिन यहां अब तक केवल 217.6MM ही बारिश हुई है। इसी तरह बांसवाड़ा (-16), भीलवाड़ा (-9), चित्तौड़गढ़ (-16), डूंगरपुर (-32), राजसमंद (-17), उदयपुर (-36), बाड़मेर (-37), जालौर (-41), जोधपुर (-30), नागौर (-7), पाली (-13) और श्रीगंगानगर में (-28) में भी सामान्य से कम पानी बरसा है।

इन जिलों में मेहरबान रहा मानसून

27 जुलाई से पहले तक पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अच्छी बारिश हुई थी। लेकिन पिछले 6 दिन में मानसून ने पूर्वी राजस्थान पर मेहरबानी दिखानी शुरू कर दी। 27 जुलाई से पहले तक पूर्वी राजस्थान के 23 में से केवल दो जिले प्रतापगढ़ और झालावाड़ ही ऐसे थे, जिनमें सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी, जबकि 21 जिलों में सामान्य से कम। लेकिन आज की स्थिति में 23 में से केवल 6 ही जिले ऐसे है, जहां बारिश सामान्य से कम हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26