राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ के हालात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर पूर्वी राजस्थान में आकर कमजोर पड़ गया है। राज्य के पाली, सिरोही, राजसमंद, बाड़मेर जिलों में बारिश से हालात अभी भी खराब हैं। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश पाली के मुठाना में 530 एमएम (21.2 इंच), सिरोही के शिवगंज में 14 इंच, टोंक के नगर फोर्ट में 12.6, राजसमंद के गढ़बोर 15.4 इंच बारिश दर्ज की गई। सोमवार को टोंक, जयपुर व सवाईमाधोपुर, करौली सहित आस- पास क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। अजमेर में 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लगातार दो दिन में 258.8 मिमी. (10 इंच) बरसात से जून में 116 साल पुराना (1917 में 119.3) रेकॉर्ड टूट गया। पुष्कर में 6 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक में तूफान का असर रहेगा। ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोटा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। शेष जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

Join Whatsapp 26