Gold Silver

कड़कड़ाती बिजली के साथ झमाझम बारिश का दौर, निचले इलाकों में पानी भरा, देखें वीडियो..

बीकानेर. बीकानेर में रविवार को मानसून की झमाझम बारिश हुई। सुबह से बादलों की आवाजाही चल रही थी। दोपहर एक बजे के बाद आसमान में काले घने बादल छाए रहे। करीब पौने दो बजे झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश के दौरान बिजली भी खूब कड़कड़ाती रही। ज्यादातर इलाको में बिजली भी गुल हो गई। सुबह बादल वाही के साथ धूप भी निकलती रही। दोपहर में मौसम का मिजाज बदला। दोपहर में काले घने बादल छाने से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस सुहाने मौसम का शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। बारिश के मौसम में चाट पकोड़ो, कचोरी भी आनंद लिया। शहर में कई इलाके जलमग्न हो गए। बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

Join Whatsapp 26