बीकानेर सहित इन 8 जिलों में आज जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर सहित इन 8 जिलों में आज जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर सहित इन 8 जिलों में आज जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई थी। इस वजह से कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। इधर, मौसम विभाग ने आज रविवार 11 अगस्त 2024 को भी राज्य के 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए माध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, एक सप्ताह तक यानी 12 अगस्त से 18 अगस्त तक बारिश का लगातार दौर जारी रहेगा।

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका है। इनमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सरकार की ओर से जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

मौसम विभाग का इन 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी

वही मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजस्थान के 14 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसको लेकर यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, जोधपुर, अजमेर, पाली, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट है। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |