
बीकानेर में तेज गर्मी, अक्टूबर से होगी ठंडक की शुरूआत, हनुमानगढ़ जिले में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर से मानसून विदा हो गया है। इस वजह से एक बार तापमान बढ़ गया है लेकिन अक्टूबर से ठंडक की शुरूआत सुबह-शाम वाली शुरू हाे जाएगी। इस साल बीकानेर का मानसून रिकार्ड रहा जिसमें अच्छी बारिश और बेहतरीन रैनी डे रहे। उम्मीद है अगले साल भी ऐसा ही मानसून रहेगा।
वहीं हनुमानगढ़ जिले में अगले दो दिन में बारिश हो सकती है। मौमस विभाग के अनुसार क्षेत्र में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के आसार हैं। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई के पूर्वानुमान के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में आने वाले दिनों में 23 सितंबर तक बादलों की आवाजाही तथा कहीं-कहीं छुटपुट और हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, क्षत्र में बूंदाबादी होने से तापमान में भी हल्की गिरावट हुई है।
जिले में पांच दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आद्रता 27-67 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 6 से 13 किमी प्रति घंटे हो सकती है। बुधवार को हनुमानगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार सुबह भी जिला मुख्यालय सहित जिले में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी।


