होली पर गावों व शहर मे जमकर हुई ओलावृष्टि - Khulasa Online होली पर गावों व शहर मे जमकर हुई ओलावृष्टि - Khulasa Online

होली पर गावों व शहर मे जमकर हुई ओलावृष्टि

बीकानेर। भारत व पाकिस्तान के राजस्थान के नजदीक बॉर्डर के गावों में भारी ओलावृष्टि हुई है। इसके साथ ही राजस्थान के अनेक संभाग मुख्यालयों के जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। धुलण्डी पर भी मंगलवार को मौसम ने करवट ली और काले बादल छा गए हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। राजस्थान के सात संभागों में मौसम विभाग बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के दक्षिणी पश्चमी भागों के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से मंगलवार को कोटा, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटा तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। 8 मार्च को इस तंत्र का असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 9 मार्च से राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26