बीकानेर में चली हीटवेव, धूप ने आमजन की ली अग्नि परीक्षा

बीकानेर में चली हीटवेव, धूप ने आमजन की ली अग्नि परीक्षा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  बीकानेर अंचल में शुक्रवार को चली हीटवेव ने आमजन को परेशान कर दिया। चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को गर्मी का तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच गया, जिसने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बीकानेर अंचल सहित हनुमानगढ़ और गंगानगर में हीटवेव चलने की संभावना बनी हुई है। गुरुवार को जहां बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा बना हुआ था। वहीं, शुक्रवार को धूप ने आमजन की अग्नि परीक्षा ली। सुबह सात बजे से सूर्यदेव ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दोपहर में सड़कें सूनी नजर आई। लोगों ने चिलचिलाती धूप की वजह से अपने जरूरी काम सुबह नौ बजे तक निपटा लिए। वहीं, लोगों ने सिर पर छाता लगाकर धूप से राहत पाई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |