
बीकानेर सहित प्रदेश के इन जिलों में लू की चेतावनी जारी, पढ़े खबर







बीकानेर सहित प्रदेश के इन जिलों में लू की चेतावनी जारी, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार दोपहर बाद कई शहरों में मौसम बदल गया। चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में करीब 50 की स्पीड से अंधड़ आया। इससे कई जगह टीनशेड उड़ गए, पेड़ गिरे। जालोर में बारिश के साथ ओले गिरे। सवाई माधोपुर में बूंदाबांदी हुई। बूंदी में अंधड़ से मोबाइल टावर गिर गया। वहीं, जयपुर, टोंक, अलवर समेत कई जिलों में बादल छाए। धूलभरी हवा चली। मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट हुई। लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हनुमानगढ़, चूरू में तेज अंधड़ के कारण मंडियों में बिकने के लिए आए गेहूं, जौ को भी नुकसान पहुंचा।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 27 अप्रैल से राज्य में फिर तापमान बढ़ेगा और गर्मी तेज होने लगेगी। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और झुंझुनूं के एरिया में तेज गर्मी रहेगी। पाकिस्तान सीमा से लगते जिले जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर के अलावा जोधपुर जिलों में तो दिन और रात में हीटवेव चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

