बीकानेर में गर्मी कर रही बेहाल, अगले 24 घंटे में तपन में और तेजी की आशंका

बीकानेर में गर्मी कर रही बेहाल, अगले 24 घंटे में तपन में और तेजी की आशंका

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  इलाके में इन दिनों दिन में सूरज आसमान से अंगारे बरसा रहा है वहीं रातें भी ठंडी होने का नाम नहीं ले रही। दिन के तापमान में शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले मामूली कमी आई लेकिन यह राहत देने वाली नहीं रही। गुरुवार को यह 47 डिग्री सेल्सियस था वहीं शुक्रवार को 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जहां दिन में तेजी गर्मी पड़ रहीं है वहीं रात को भी इसमें कमी नहीं आ रही। रात के साथ बढ़ती नमी उमस का असर बढ़ा रही है। शुक्रवार को भी मिनिमम टैंप्रेचर 32.7 डिग्री सेल्सियस था जो एवरेज से ज्यादा है। ऐसे में दिन ढलने के बाद गर्मी से निजात नहीं मिल रही। शाम को भी मौसम में हवा का असर बेहद कम रहता है। शुक्रवार को भी सुबह दिन की शुरुआत के साथ तेज गर्मी शुरू हुई जो दिन चढ़ने के साथ लगातार बढ़ती गई। दोपहर होते-होते गर्मी खूब तेज हो गई।

गर्मी से सड़कों पर निकले लोग बेहद परेशान नजर आए। टोपी और गमछे ओढ़कर लोग गर्मी से बचाव रहे। दोपहर में कुछ लोग पेड़ की छाया में गर्मी से बचने का जतन कर रहे थे वहीं सब्जी मंडी और शहर के अन्य इलाकों में दोपहर में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते दिखे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |