
बीकानेर में गर्मी का टॉर्चर जारी, पारा 45 के पार, लू के थपेड़ों ने आमजन को झुलसाया



खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में गर्मी का टॉचर जारी है। लगातार तीसरे दिन भी तापमान 45 डिग्री के पार रहा। सुबह दस बजे से लू के थपेड़ों ने आमजन को झुलसा कर रख दिया। शहर की सड़कों से भट्टी की तरह गर्म हवा निकलती महसूस होती है।
शनिवार का दिन छुट्टी का होने के कारण लोगों ने अपना काम जल्दी निपटाकर घर में रहे। शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। घरों में छतों पर प्लास्टिक की टंकियों में पानी उबलने लगा। सूनी सड़कों पर केवल बड़े वाहन नजर आए। चिलचिलाती धूप ने आमजन के हल्क सूखा दिए। लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में कूलर के आगे बैठे रहे। बाजार में जगह-जगह लगे आइसक्रीम व जूस कॉर्नर पर लोगों की भीड़ नजर आई। शनिवार सुबह से ही सूर्यदेव ने प्रचंड रूप धारण कर रखा था। दिन में चलने वाली गर्म लू के थपेड़ों ने लोगों के हल्क सूखा दिए।

