मौसम अपडेट : 29 और 30 अप्रैल को बीकानेर सहित चार जिलों में लू का अलर्ट

मौसम अपडेट : 29 और 30 अप्रैल को बीकानेर सहित चार जिलों में लू का अलर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में गर्मी के तेवर फिर तेज हो गए हैं। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू समेत अधिकांश शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में दिन में लू चली। 25 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज हुआ। बीकानेर में आखाबीज और आखातीज पर तेज गर्मी का ऑरेंट अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में कल (सोमवार) से गर्मी और तेज होने व दिन के साथ-साथ रात में भी लू चलने और तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज होने की आशंका जताई है। तेज गर्मी के इस दौर से 1 मई बाद राहत मिलने की संभावना है।

आज राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45.5, फलोदी में 44.2, जोधपुर में 43.5, चित्तौडग़ढ़ में 43.3, श्रीगंगानगर में 43.2, बीकानेर में 42.8, चूरू में 42.6, कोटा में 42.2, जालोर में 42.1, पाली में 41.3 और वनस्थली (टोंक) में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, जोधपुर और चित्तौडग़ढ़ में आज दिन में हीटवेव चली।

बीकानेर, कोटा, चूरू, जालोर समेत अन्य कई जिलों में आज सुबह से आसमान साफ रहा। सुबह 10 बजे से तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया। जयपुर में आज अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिनभर तेज धूप रही।

इससे पहले, शनिवार को जयपुर, दौसा, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आंधी-बारिश हुई। इस कारण शनिवार रात इन शहरों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई।

कल से गर्म होने लगेगी रात
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिन में गर्मी तेज होने के बाद अब रात में भी हीटवेव चलने और तापमान सामान्य से ऊपर जाने के आसार हैं। कुछ शहरों में कल से मिनिमम टेम्प्रेचर 30 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर दर्ज होने लगेगा। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को जैसलमेर, जबकि 29 और 30 अप्रैल को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व बीकानेर में दिन और रात में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

2 मई से राहत मिलने की उम्मीद
राज्य के लोगों को इस भीषण गर्मी के दौर से 2 मई से राहत मिलने की उम्मीद है। 2 मई से बैक-टू-बैक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएंगे, जिसके असर से 6 मई तक राजस्थान में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर चल सकता है।

4 से 6 मई के बीच राजस्थान के अधिकांश शहरों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से बारिश होने की संभावना है। इसके कारण राज्य के सभी शहरों में मई के पहले सप्ताह तापमान सामान्य या उसके आसपास दर्ज हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |