Gold Silver

बीकानेर में 27 और 28 मई को हीट वेव का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। गुरुवार को पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। ऐसे में लोग चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से परेशान रहे। तेज धूप ने लोगों को झुलसा कर रख दिया। ऐसे में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले।

शाम करीब 6 बजे आसमान में हल्के बादल छाने से धूप का असर कम हुआ।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि कम त्रीवता के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28 और 29 मई को दोपहर बाद राज्य के उतरी भागों में थंडर स्टॉर्म की संभावना बन रही है। अगले तीन-चार दिनों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर और गंगानगर जिलों में 27 और 28 मई को हीट वेव की संभावना है। इसके अलावा इन दो दिनों में बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना भी है।

Join Whatsapp 26