
गर्मी के तेवर फिर तेज, बीकानेर सहित 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट






राजस्थान में दो दिन की राहत के बाद पश्चिमी इलाकों समेत कई जगहों पर शनिवार को दिन में गर्मी के तेवर फिर तेज हो गए। बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। वहीं, जयपुर, नागौर, चूरू, अजमेर समेत कई जिलों में दिन में तपिश के साथ गर्म हवा के थपेड़े पड़े। मौसम विभाग ने 10 मई तक राज्य के 14 जिलों में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बांसवाड़ा में पारा 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे गर्म एरिया रहा। इसके अलावा बाड़मेर में भी आज दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बीकानेर, जैसलमेर में भी दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। पश्चिमी राजस्थान के इन जिलों के अलावा जयपुर, अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाड़ा में भी सूरज के तेवर तेज रहे और सुबह से गर्मी के साथ गर्म हवा चलनी शुरू हो गई। इससे पहले कोटा, बारां बेल्ट में सुबह आसमान में हल्के बादल छाने के साथ हल्की धूलभरी आंधी चली। हालांकि दिन होते-होते यहां भी मौसम साफ हो गया और तेज गर्मी पड़नी शुरू हो गई। कोटा में आज दिन का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जयपुर में आज दिन का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


