बीकानेर में बढ़ने लगी गर्मी, पारा 40 डिग्री पार, इस दिन से होगी बारिश

बीकानेर में बढ़ने लगी गर्मी, पारा 40 डिग्री पार, इस दिन से होगी बारिश

बीकानेर में बढ़ने लगी गर्मी, पारा 40 डिग्री पार, इस दिन से होगी बारिश

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में गर्मी एक बार फिर अपना रोद्र रूप दिखाने लगी है। लगातार तापमान बढ़ने से दोपहर और शाम के समय गर्म हवाओं के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक शहर में बारिश की संभावना बेहद कम है, जिससे मौसम शुष्क और गर्म बना रहेगा।

सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिनभर बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की आशंका है। अगले 2-3 दिनों में भी मौसम शुष्क ही रहने की आशंका जताई जा रही है। तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं कुछ दिनों में हल्की बारिश की भी संभावना है। 14 अगस्त को 0.3 मिमी बारिश हो सकती है। आने वाले सप्ताह में 22 अगस्त को बारिश होने की संभावना है, जबकि अन्य दिनों में अधिकतम तापमान 36-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

रविवार को बीकानेर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना थी, लेकिन बारिश नहीं हुई। अब पंद्रह अगस्त तक बीकानेर में बारिश की संभावना है। इसके बाद ही तापमान में कुछ कमी हो सकती है। फिलहाल पारा 40 डिग्री के आसपास अटक सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90500 रेट , 22 कैरट 95500 चांदी 118000 |