बीकानेर से खबर/ भादो में बढ़ने लगी तपन, पसीने से तर बरत नजर आए लोग

बीकानेर से खबर/ भादो में बढ़ने लगी तपन, पसीने से तर बरत नजर आए लोग

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में आम तौर पर भादो का महीना बरसात वाला होता है लेकिन इस बार सावन में ज्यादा बरसात होने से भादो में तपन बढ़ने लगी है। इन दिनों दोपहर में तेज गर्मी पड़ रही है। कुछ दिन पहले तक लगातार आ रही बरसात का असर अब कम होता नजर आ रहा है। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही रहा। गर्मी ने असर दिखाया और लोग पसीने से तर बरत नजर आए।

इलाके में गुरुवार को दिन में तीन चार बार बादल भी छाए लेकिन कुछ-कुछ अंतराल से धूप खिल जाने से गर्मी का असर कम नहीं हुआ। सुबह से शुरू हुई गर्मी दोपहर बाद तक असर दिखाती रही। इससे सड़कों पर आवाजाही कम रही। जरूरी कामकाज से लोग घरों से निकले भी तो बचाव के पूरे इंतजाम के साथ। गर्मी बढने के साथ ही एक बार फिर इलाके में सड़क किनारे शिकंजी और छाछ के ठेले नजर आने लगे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |